आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं ओर है तो कोन सा mobile number registered अगर आपको नहीं पता है तो में आपको इस पोस्ट में आधार कार्ड मोबाइल नंबर चेक करने का बहुत आसान तरीका शेयर करने वाला हूँ । जिसकी मदद से आप चेक कर पाएंगे कि आपके आधार कार्ड मोबाइल जुड़ा है या फिर नहीं पिछले पोस्ट में हमने बताया था आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
दोस्तों आप सभी को पता ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य हैं । अगर आप आधार कार्ड के कोई भी services का लाभ लेना चाहते है जैसे कि आधार कार्ड डाऊनलोड , E-sharm card apply , सिम कार्ड लेना , बैंक में आधार कार्ड जुड़ना ओर बिना OTP के इस काम को नहीं कर सकते हैं ।
अगर आपको नहीं पता मेरा आधार कार्ड में कोन सा मोबाइल लिंक है तो आप इस पोस्ट देखें आपको पता चल जाएगा ।
आधार कार्ड नंबर कैसे पता करने के लिए क्या होना चाहिए
Aadhar card number
Smartphone
Internet connection
Aadhar Card Me Koun Sa Mobile Number Hai Kaise Check Kare
में आपको दो तरीका बताने वाला हूँ इनमें आपको जो अच्छा लगे उसे इस्तेमाल कर सकते हैं । पहला तरीका UIDAI official website की मदद से ।
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर है कैसे जाने
सबसे पहले uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाए।
अब आपको aadhaar services >verify an Aadhaar number पर क्लिक करें ।
Enter 12 digit Aadhaar number की जगह अपना आधार नंबर डाले ।
Captcha verification में जो नीचे शो हो रहा हैं उसे डाले । और proceed to verify पर क्लिक करें ।
अब आपके आधार कार्ड में जो नंबर जुड़ा है उसका लास्ट का 4 digit number आपके दिखाई देगा आपको पूरा नंबर नहीं देखने देगा येसिक्योरिटी कारणों के लिए । जैसा कि आप नीचे में देखे सकते हैं ।
अगर आपके सामने मोबाइल नंबर की जगह Blank दिख रहा है तो आपके आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर लिंक हैं इस इस्थित में आपको आपने आधार कार्ड में मोबाइल कैसे जोड़े इसके बारे में जानना पड़ेगा ।
अब में दूसरा तरीका शेयर करने जा रहा हूं के सबसे आसान तरीका हैं ।
mAadhar App नंबर कैसे पता करे mobile नंबर लिंक है या नहीं
सबसे पहले play store से Maadhaar card app डाऊनलोड करें ।
App open करने के बाद किसी भी नंबर से login करें
Aadhar Services सेक्शन में “Verify Aadhar” पर क्लीक करे
अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करे.
Security Captcha भरे और “Submit” करें.
अब आपके सामने एक नया पेज open होगा जिसमें आपके आधार कार्ड में जो भी नंबर लिंक है वो आपको दिखाई देगा ।
अब में आपको एक ओर तरीका बता देता हूँ । जिसकी मदद आप अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से वेरीफाई कर सकते हैं ।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करे
Aadhar card se mobile verify करने के लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपको लगता है कि यही मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए ।
सबसे पहले Uidai पर जाएं ।
Aadhar card number डाले ।
मोबाइल नंबर enter करें जो आपको लगता हैं ये मोबाइल नंबर होना चाहिए ।
अब आपको captcha code डाले । ओर send OTP पर क्लिक करें ।
अब यदि आपके नंबर पर OTP आ जाता है जो नंबर आपने डाल है तो समझ लेना वही नंबर आपके आधार कार्ड में लिंक्ड हैं । वो ओटीपी को डालना हैं ।
अब आपके सामने एक ओर नया पेज खुल कर आएगा ।
अगर आपके सही नंबर को enter किया होगा तो मैसेज प्रिंट होगा, ओर यदि आपने सही नंबर नहीं डाला होगा तो मैसेज प्रिंट नहीं होगा,
इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन अपना आधार कार्ड में जो भी नंबर लिंक्ड हैं पता कर सकते हैं । ओर यह पता करना भी बहुत जरूरी है aadhaar card में मोबाइल नंबर लिंक ना होने पर आप कोई भी कम नहीं कर सकते है । और यदि आपका दूसरा नंबर जुड़ा है जो आपको नहीं पता है तो आप आधार कार्ड सेंटर पर जा कर फ्री में पता या चेंज कर सकते हैं ।
वैसे तो एक ओर तरीका हैं How to verify Aadhaar-registered mobile number online पता करने के लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और download Aadhaar card पर क्लिक करना है आधार नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक OTP send किया जाएगा जो आपको अंतिम के 4 अंक दिखा दिया जाएगा आपके पास जितने भी मोबाइल नंबर है उसके लास्ट के 4 डिजिट मैच करता हैं वो पता करके जान सकते हैं ।
यह पोस्ट पढ़ने के बाद आधार कार्ड में कौनसा मोबाइल नंबर चढ़ा है? कैसे पता करे के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल चुका होगा आधार कार्ड sambandhit ओर भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमें comment section में बता सकते है में आपकी हेल्प करने की पूरी कोशिश करूंगा । धन्यवाद
No comments:
Write comment