दोस्तों आज में आपको थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखे के बारे विस्तार से बताने वाला हूँ अगर आप police station me application kaise likhe सो जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट ध्यान से पढ़े ।
थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखे
सेवा में ,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय ,
( बिहार थाना , चकाई )
विषय :- लड़ाई - झगड़ा के संबंध में
महाशय, सविनय निवेदन है कि में प्रदीप वर्मा चकाई ( सोने गाँव ) का निवासी हूँ । में एक मजदूर हूँ . जमुई में मेरी पत्नी और दो बच्चे साथ मे रहते है ।
यह घटना 08/ 07 / 2021 शाम 6 से 7 बजे की है । मेरा चचेरा भाई सुनील वर्मा दारू पी कर मेरे बच्चे दीपक ओर संदीप के साथ मार पीट किया ।
मेरी पत्नी ( कविता देवी ) ने जब उसको विरोध किया , तो उसके साथ भी झगड़ा ओर धक्का-मुक्की किया
महाशय इस प्रकार के लड़ाई झगड़े मेरे अनुपस्थिति में आए दिन होते रहते है
अतः नम्र निवेदन है कि आप कोई ठोस कदम उठाए ताकि मुझे ओर मेरी परिवार को खुसी रख पाए ।
थाना प्रभारी को आवेदन पत्र in English
To ,
The police officer incharge city
Subject :- application for lost mobile phone
Respect sir ,
I beg to say that my name is ( your name ) lost my mobile phone while traveling between office and home . I think someone has theft it . I is a Samsung phone worth rupees 50,000 the mobile IMEI number is [ IMEI number ) I have done all the formalities . I Request you to kindly register the FIR and Give me copy of this complaint . So that can I can get a new sim from the service provider . I shall be obliged.
Thanking you .
Your faithfully
Name - xyz
Address
Date [.......]
दोस्तों ये थी थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखे ओर अगर आप यदि online FIR कैसे करें के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारा पिछले पोस्ट को पढ़ सकते है ।
नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए
पुलिस अधीक्षक को आवेदन पत्र
अपराध की रोकथाम के लिए थानाध्यक्ष को पत्र
धमकी के लिए पुलिस को शिकायत पत्र
थाना प्रभारी को आवेदन पत्र शादी
थाना प्रभारी को आवेदन पत्र in English
थाना प्रभारी मोबाइल नंबर
थाना प्रभारी को आवेदन पत्र सरस्वती
1 comment:
Write comment