Friday, November 22, 2024

सच्चे प्यार करने की 7 निशानियां

By:   Last Updated:

नमस्कार साथियों , हर इंसान आपने जीवन मे किसी न किसी से तो प्रेम करता ही है और हां चाहता है कि उसे एक सच्चा प्रेम करने वाला इंसान मिले। अब कुछ लोगों को तो सच्चे प्रेम करने वाले मिल जाते हैं। लेकिन कुछ लोगों की किस्मत में सच्चे प्रेम करने वाले नहीं होते तो आज हम जाने वाले हैं। सच्चे प्रेम करने वालों की कुछ ऐसी निशानियां  जो हर सच्चे प्रेमी के अंदर   जरूर होगी। सच्चे प्यार करने की निशानियां

सच्चे प्यार करने की 7  निशानियां 

सच्चे प्यार की निशानियां, संकेत, What is true love in hindi, Sache pyar ko kaise pehchane, True love ki nishaniyan, Sache pyar ki 50 nishaniyan, Jothe pyar ki nishani, True love ko kaise jane? 10, 15, 20, 30, 40, 50 Signs of true love in hindi, Clear points of true love in hindi.

Pyar karne ki nisaniya

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो निशानियां  आप अपने अंदर जरूर पाएंगे। ओर यदि कोई इंसान आपको बहुत ज्यादा प्रेम करता है। तो ये निशानियां आप उनके अंदर भी जरूर देखेंगे। 

वैसे होना तो यह चाहिए कि जो आज निशानियां में बताने वाला हूं, दोनों प्रेमियों के अंदर जरूर होना चाहिए। 

   1.सच्ची प्यार अनकंडीशनल होता हैं ।

सच्ची प्रेम की पहली निशानी होती है कि सच्चा प्रेम हमेशा अनकंडीशनल होता है।

वहां पर सिर्फ प्यार की उम्मीद आप से होती है ओर ऐसा प्रेम बिना किसी शर्तों के होता है कई रिश्ते शुरुआत ही शर्तों से होती है कि मैं आपके लिए नहीं कर पाऊंगा। मैं आपके लिए वो  नहीं कर पाऊंगा और इन्हें सार्थ से ही रिश्ते  शुरुआत होती है, जहां रिश्ते सार्थ से  होते हैं वह इससे ज्यादा समय तक नहीं टिक पाती हैं। 

     2.सच्चा प्यार आपको बांधता नहीं है ।

 सच्चा प्रेम कभी भी आपको किसी भी चीज के लिए बांधता नहीं है वो  किसी भी खींच के लिए आपको वादा  नहीं करता। आपकी खुशी में ही अपनी खुशी को मानता है। 

  3.सच्चा प्रेमी अपनी सभी बातों शेयर करते है । 

एक सच्चा प्रेमी कभी भी अपनी बातों को अपने मन में दबाकर नहीं रखते। वह हमेशा अपनी बातों को जाहिर करते हैं और जो भी बातें शेयर करने लायक होती है, उन्हें अपने प्रेमी से जरूर से जरूर शेयर करते हैं,

जबकि बहुत सारे प्रेमी अपनी बातों को अपने मन में ही दबा कर रखते हैं। शंकाओं में घेरे रहते हैं और इसी वजह से उनका प्यार  खराब होता है ।

4 . सच्चे प्यार करने वाले  खुद से ज्यादा आपकी परवाह करते है 

सच्ची प्रेम करने वाले हमेशा खुद से ज्यादा सामने वाले की परवाह करते हैं। 

जब भी सामने वाले को छोटी सी भी कोई दिक्कत होती है उनसे ज्यादा सच्ची प्रेम करने वाले को दुख होता है तो हर छोटी से छोटी चीज में भी आपका ख्याल रखेंगे। आपका बहुत सम्मान करेंगे और आपको कभी भी नीचे नहीं दिखने देंगे।

जीवन में चाहे कोई छोटी फैसले लेने हो या फिर बड़े फैसले सच्चे प्रेमी हमेशा एक दूसरे की सलाह लेते हैं और एक दूसरे का साथ निभाते हैं। 

5. सच्चे प्यार करने वाले आपको कभी मजबूर नहीं करते हैं ।

सच्चे प्रेमी कभी भी आपको उन चीजों को करने के लिए उन कामों को करने के लिए मजबूर नहीं करते जिन्हें करने की आपकी इच्छा नहीं है। वह आपकी इच्छा से खुश होते हैं और आपकी बातों को आपकी फीलिंग को समझते हैं।

सच्चा प्रेमी जितना साथ आपके सुख के समय में होता है। उससे कहीं गुना ज्यादा आपके दुख के समय में वह हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। चाहे वह आपका दुख आपके परिवार का दुख हो। वह हमेशा आपके साथ रहेगा और सभी को साथ में लेकर चलने की बात कहेगा।

6. सच्चे प्यार करने वाले अपनी भविष्य की प्लानिंग साथ में लेकर चलते है  

 सच्चे प्रेमी हमेशा अपनी भविष्य की प्लानिंग में आपको साथ लेकर चलते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि आप उनके साथ जीवन भर रहने वाले हो जबकि जो लोग टेंपरेरी प्यार करते हैं वो ऐसा  नहीं करते हैं। उन्हें खुद भी भविष्य के बारे में नहीं पता है। आपको क्या बताएंगे?

7. सच्चे प्यार  हमेशा लॉयल  होते हैं

सच्चे प्रेमी हमेसा लॉयल होते है और वह आपको किसी भी कंडीशन में धोखा नहीं देते।

और इस पोस्ट  को खत्म करने से पहले मेरी आप सभी को सलाह है कि हर एक इंसान इस दुनिया में सच्चे प्रेम करने वाला इंसान ढूंढता रहता है। लेकिन एक सच्चे प्रेम करने वाला इंसान कभी नहीं बनता है  तो मेरी यह सलाह है कि आप यदि सच्चे प्रेम करने वाले इंसान नहीं बनेंगे तो हर व्यक्ति सच्चा प्रेम ढूंढा ही रह जाएगा। इसलिए सच्चा प्यार  ढूंढने से पहले। आप खुद सच्चा प्यार करना सीखें । 

यदि यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को हर सच्चा प्रेम करने वाले तक या सच्चा प्रेम नहीं करने वाले तक शेयर जरूर कर दीजिए। अगले पोस्ट में फिर मिलते हैं धन्यवाद!

Tag : sache pyar ki nishani in hindi, sacche pyar ki pahchan,

No comments:
Write comment