Saturday, December 21, 2024

phone के number sim में कैसे save करें

By:   Last Updated: in: ,

नमस्कार दोस्तों आज के पोस्ट में जानेंगे कि phone number sim me kaise save Kare अगर किसी भी Mobile number SIM में save करना चाहते है तो यह पोस्ट आपका काम आने वाला है आज में आपको Mobile number save kaise karte hai के बारे पुरी details के साथ बताने जा रहा हुं ।

Phone number SIM card me save kaise Kare

Contact number हमारे लिया कितना महत्वपूर्ण है ये सभी को पता है ओर हर number याद रख पाना हमारे बस की बात नहीं इसलिए smartphone users को ये फीचर दिया जाता है ताकि आपना phone number SIM या Mobile में save करके रख सके। 

हर android phone में contact number save करने का एक ही तरीका है बस कुछ option अलग है में आपको Samsung mobile में SIM में number कैसे save करें के बारे में बताने जा रहा हूं । अगर आपका फोन किसी दूसरे companies का है तब भी आप इस स्टेप को follow करके कर सकते है । How to save number in SIM card .

Phone ke number sim me save kaise Kare 

SIM card में किसी भी नंबर save करना बहुत। Esay हैं बस आपको कुछ step को follow करना है । 

  1. सबसे पहले contact में जाएं ओर फिर 3 डॉट पर click करें।

  2.   3 डॉट पर जाने के बाद आपके सामने all contents नजर आएगा उसपर क्लीक करे । अब आपके सामने SIM 1 , SIM 2 , phone , Gmail , कि लिस्ट मिलेगा आपको जिसमे contact number save करना है select करे । 


  3. अब आपका sim select हो चुका है अब आप + पर click करें ओर name ओर phone number add करके save पर क्लीक कर देना है । 

Save करते ही आपका phone number SIM में save हो जाएगा अगर आपने sim 1 में save किया ओर आप SIM 2 में save करना चाहते तो आपको फिर से वही step follow करना है ।

SIM में कितना number हैं कैसे check करें 

फ्रेंड्स अगर आपने सीम कितना phone number add हुआ है जनना चाहते तो वहीं पर देख सकते all contents के ठीक नीचे जो आप screen shot में देख रहे है । 


SIM Me Kitna number save Kar sakte hai 

एक सिम में आप contact 250 नंबर add कर सकते है ओर यहीं मोबाइल की बात करे तो इसमें unlimited contact number save कर सकते । 

Phone ke number sim me kaise save Kare सो आपको पता चल गया होगा उम्मीद है पोस्ट पसंद आया होगा तो आपने दोस्तो के साथ शेयर करे । 


No comments:
Write comment