Thursday, July 27, 2023

Play store की Id कैसे बनाए

By:   Last Updated: in: ,

अगर आप पहली बार smartphone use कर रहें है या Google play store par id kaise banaye के बारे में जानना चाहते है ।  तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हुए हैं । 
Play store ki id kaise banaye

आज में आपको play store ki Id kaise banaye इसके बारे में full Guide share करने वाला हूं अगर आप new है या new mobile लिए है और आप Play store par id बनाने की तरीका Google   पर खोज रहे है तो आपको इस article में मिल जाएगा । 

Play Store Ki ID Kaise Banaye 

जैसा की हम सभी जानते है किसी भी  App  को download करने के लिए Google play store जाना होता है और वहा से app download करते है । लेकिन Play store से app download करने के लिए उसपर Id होना जरुरी है । उसके बाद ही किसी App को download किया जा सकता है । 

तो चलिए जानते है आखिर में Play store ki id kaise banate hai इसके लिए आपको कुछ Step को फॉलो करना है । 

Play store par Id banane ka tarika 

Play store पर बनाने से पहले email  पर account बना होना चाहिए । उसके बाद आप आसानी से play store  पर login कर पाएंगे । अगर आपका email Account नहीं तो आप नीचे पोस्ट को पढ़े । 


Step :1 
 सबसे पहले play store App  पर जाना है। 
Play store ki id kaise banaye
Step :2
अब आपको email address डालना है और next के button  पर click करना है । 

Step :3
अब आपसे Password  मांगा जाएगा  आपको पासवर्ड डाला कर next करना है । 

Step :4 
उसके बाद आपसे एक mobile number add करने को बोला जाएगा Add करने के बाद आपके number  पर एक OTP जाएगा उसको डालने के बाद next करना है । 

OTP Add करने के बाद Google Services window पर, बस पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Accept button पर क्लिक करें। आपका Google play store पर Id  बन जाएगा । उसके बाद आप किसी भी app को download कर सकते हैं ।

(Note ) आज में आपको sort तरीके से बताया कि Play store par Account kaise banaye  अगर आप यही process लंबा करना चाहते है तो आपको play store  पर ही email account create करके play store पर login कर पाते है लेकिन में आपको email par account बनाने के बाद play store पर account kaise banaye इसके बारे में बताया इससे आपको समझने में आसानी होगी । 

Play Store Ki ID Kaise Hataye

 अगर आप पुराना Id play store से delete करना है या Play store  पर new account बनाना चाहते है तो आप नीचे स्टेप को फॉलो करें । 

  1. सबसे पहले play store App को 1 second तक दबा कर रखना है और फिर App info  पर जाना है 
  2. अब आपको storage  पर जाना है और data clear  पर click करना है । 

  3. उसके बाद आपका play store दोबारा login करने को बोला जाएगा जहा से आप फिर से Id बना सकते है । 


अब हम अच्छी तरह से समझ गया कि play store par Id kaise banaye और play store ki I’d kaise Hataye के बारे में पूरी जानकारी । अब बात करते है play store पर id बनाने का क्या फायदा हैं । 


अगर play store ki id के फायदे की बात करे तो बहुत सारे है जैसे :- app download कर सकते है । app बना कर upload कर सकते हैं , इत्यादि । और अगर आपका play store पर id नहीं होता और आप किसी thard party से App को download करते है तो आपके हैक भी हो सकता है कियोकि tahrd party से app download करने की अनमति कोई नहीं देता है । 

और play store se App download करने पर आपके फोन 100% सही रहेगा other website से app download करने पर आपका मोबाइल हैक हो सकता है  तो आप सोच सकते है play store हमारे लिए कितना important रहता है । 

मुझे उ्मीद है कि आप पूरी तरह से समझ गया होगा कि Play store ki id kaise banaye How To Make Play Store ID In Hindi)   के बारे में अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करे और Play store ki id banane  में कोई दिक्कत आता है तो comment me बता सकते है । 

No comments:
Write comment