Sunday, June 28, 2020

WordPress पर website बनाने का कितना कीमत लगता है

By:   Last Updated:

हर कोई अपना एक blog बनाना चाहते हैं चाहे वो छोटा है या बड़ा क्योंकि blogging ऐसा Platform है जहाँ से हम घर बैठे Online income कर सकते है । Blogging में आने से पहले हर किसी का मन मे ये सवाल जरूर आता है WordPress par website banane ka kitna kimat lagta hai , सो आज के इस पोस्ट में बताने वाला हूँ । कि Blogs बनाने में हमे कितना पैसा खर्च आती है । 

WordPress par website banane ka kitna kimat lagta hai

ऑनलाइन वेबसाइट बनाने का बहुत सारा platform हैं जहाँ से आप Free वेबसाइट बना कर पैसा कमा सकते हैं लेकिन पैसा दे कर वेबसाइट बनाने क्या फायदा होती है और फ्री वेबसाइट का क्या मतलब है वो भी आप जानेंगे । 

तो चलिए सबसे पहले Free website बनाने के बारे में थोड़ी जानकारी ले लेते है । 

Free website बना कर क्या – क्या कर सकते है ।
  • Free website बना कर पैसा कमा सकते हैं ।
  • वेबसाइट को अच्छी Design नही कर सकते है । 
  • फ्री वाला साइट में आप limited चीजो का इस्तेमाल कर सकते है । 
  • फ्री वेबसाइट बनाने पर आप कोई puling use नही कर सकते हैं । 
  • Free वाला साइट पर आप ज्यादा traffic प्राप्त नही कर सकते हैं । 
  • Seo सही से नही कर पायेगा । 
  • Google Adsense ads एक बार मे सभी जगह नही लगा सकते हैं । 
  • Affiliate marketing से ज्यादा पैसा नही कमा सकते हैं । 
  • Free website kaise bananye

अब बात करते है WordPress के बारे इसमे क्या -क्या Future मिलता हैं । 

WordPress पर website बनाने पर क्या-क्या- फायदा हैं ।

WordPress पर वेबसाइट बनाने का एक नही बहुत सारे फायदा हैं जो आप नीचे देख सकते है ।
  • WordPress par website kaise banaye
  • WordPress पर वेबसाइट बना कर आप जो मर्जी वो आप कर सकते है । 
  • Post को Optimization करने के बहुत सारे pulling use कर सकते है । 
  • वेबसाइट का design आप बडे आसानी से कर सकते है । 
  • Adsense का ads एक बार मे सभी पोस्ट में लगा सकते है ।
  • Ads network इस साइट पर बहुत जल्द approval हो जाता हैं । 
  • Affiliate marketing से भी अच्छी income कर सकते है ।



Friend, अब आप समझ गया होगा कि WordPress पर वेबसाइट बनाने पर क्या- क्या future मिलता है और एक Free वेबसाइट बनाने पर क्या मिलता है अब बात आती है WordPress पर वेबसाइट बनाने पर कितना पैसा लगता हैं । 


WordPress पर website बनाने का कितना पैसा लगता हैं 


WordPress पर वेबसाइट बनाने का जो पैसा लगता है वो आपके ऊपर depend करता है कि आप कितना साल का plan लेते है । अगर आप सिम्पल वेबसाइट बनाते है तो आपको 3 चीजो पर पैसा खर्चा करना पड़ेगा । 
  1. Domain name
  2. Hosting service
  3. Theme 

अगर आप एक professional वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपको ज्यादा पैसा लग सकता है । इसमे आप एक से एक plugin install करके अपना वेबसाइट का लुक और seo कर सकते हैं । 


तो चलिए अब में अपना point पर आते है और समझते है कि wordp पर ब्लॉग बनाने पर कितना कीमत लगता है । 

Domain : - website जो मेन point हैं वो website का URL इसके बिना आप WordPress पर वेबसाइट नही बना सकते है इसका कीमत आपको 100 से 1000 रुपये तक लग सकता है जैसा आपका domain name रहेगा उस हिसाब से पैसा लगेगा । ओर domain आप कितना साल का लेगा ये आपके ऊपर depend करता हैं । 


Hosting :- अगर में hosting की बात करे तो ये भी एक जरूरी चीज है जिसके बिना WordPress पर साइट नही बना सकते है इसका कीमत Rs  3000 से 7000 तक लगा सकते है इसमे भी आप एक साल से 5 साल तक ले सकते है । 

WordPress पर वेबसाइट बनाने के लिए एक अच्छी hosting लेना जरूरी है ताकि बाद में website open होने में कोई problem ना हो । 

Theme :- website को design बनाने के लिए एक theme की जरूरत पड़ेगा । अगर आप new है तो आप एक बढ़िया theme ले कर अपना वेबसाइट को खुद से design कर सकते है  । WordPress theme की कीमत की बात करे तो आपको Rs 3000 से 5000 रुपये लगा कर life time तक यूज़ कर सकते है । 


 WordPress पर website बनाने का कुल कितने पैसा लगता है 



अगर में इन चीजों की बात करे तो कुल मिला कर एक साल का Rs 8000 से 10,000 के आस पास होगी ओर अगर में free website blogger.com की बात करे तो इसमें आप एक domain ले कर काम सुरु कर सकते है और पैसा भी बना सकते है । 


WordPress par website banane ka kitna kimat lagat hai, सो आप जान गया होगा और मुझे उम्मीद है कि WordPress पर वेबसाइट बनाने के खर्चे के बारे में अच्छी तरह जान गया होगा । पोस्ट पसंद आता है तो आपने दोस्तों के साथ शेयर करें । 

2 comments:
Write comment