Tuesday, May 5, 2020

Blog ko Google search console me kaise Add kare

By:   Last Updated: in: ,

हर ब्लॉगर का सपना होता है कि में एक ब्लॉग create करें और उस ब्लॉग को Google search engine में Add करें लेकिन कैसे ये पता नही होता हैं । आज हम आपने  blog ko Google search console  me kaise Add kare . इसकी full Information देने वाला हुं। 

अगर आपका ब्लॉग new हैं ओर google search engine में लाना चाहते हो तो आपको अपना ब्लॉग या वेबसाइट को Google search console में Add करना अनिवार्य हैं तभी आपका ब्लॉग google serach  में आएगा ।
Blog ko google search console Me Add kaise kare


Google search console क्या हैं 


Google search console एक services जो  हर एक blogger को समझ में आना चाहिए इसके बिना आपने ब्लॉग को google या फिर किसी भी search engine में नही ला सकते हैं । पहले इसका नाम था webmaster tool लेकिन अब इसे बदल कर Google search console रख दिया । 


ये एक ऐसा tool है जो हर ब्लॉगर को जरूरत पड़ता है आपने blog को google search engine में लाने के लिए । ओर इस टूल को यूज़ करना बहुत आसान है । 

Blog ko Google Search Console me Submit Kaise Kare


ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करना बहुत सिंपल है बस नीचे दिए गए स्टेज को फॉलो करना है ।

  1.  सबसे पहले आपना ब्लॉगर में login कर ले । अब आप settings पर जाए और उसके बाद search performance मैं ओर फिर google search console में Edit पर क्लिक करे । 
    Blog ko google search console Me Add kaise kare
  2. अब आपके सामने Google search console की Home पेज पर चले जाएगा । Add property पर  click करे । 
    Blog ko google search console Me Add kaise kare
  3. अब अपनी साइट का पूरा URL डाल कर Add पर क्लिक करे । 
    Blog ko google search console Me Add kaise kare
  4. अब अपनी साइट को verify करने को बोला जाएगा । आप इस option में Meta Tag select करें । ओर फिर इस कोड को कॉपी कर ले । 
    Blog ko google search console Me Add kaise kare
  5. इस code को कॉपी करने के बाद एक नई page open करे और blogger Template के Edit template पर क्लिक करें । अब आपके सामने सारे code दिखाई देगा । 
    Blog ko google search console Me Add kaise kare
  6. अब जो कोड कॉपी किया था उस कोड को Hade के निचे pest कर देना है और template को seva कर लेनी है ।
     
  7. अब फिर से उसी page पर जाए जहा से Code copy किया था ओर verify पर click करें । 
  8.  अब आपका साइट Google search console में verify हो गया हैं । 



अब आपने साइट का लिए एक sitemap create करना है जो कि में पहले बता चुका हूँ अगर आपने उस पोस्ट को अभी तक नही देखा है तो आप उसे एक बार जरूर देखें । 


फ्रेंड ये थी blog ko Google search console me Add kaise kare . ये जानकारी आपको कैसा लगा आप हमें नीचे comment में बता सकते है । ओर इस पोस्ट को समझने में कही दिक्कत आते है तो हमे जरूर बताये में आपकी हेल्प जरूर करूँगा । धन्यवाद ……


No comments:
Write comment