Saturday, April 25, 2020

Online Sim कैसे खरीदे ? | Jio , Airtel , Vodafone, Bsnl, Idea

By:   Last Updated: in: ,

अगर आप एक  नया सिम कार्ड लेना चाहते हैं या फिर आपके पास जो नंबर है आप उसको किसी दूसरी कंपनी में पोर्ट कराना चाहते हैं तो आपको किसी शॉप पर जाकर अपनी एनर्जी और टाइम वेस्ट करने की जरूरत नहीं है।  बल्कि आप घर बैठे सिर्फ 2 घंटे के अंदर अंदर एक नया सिम कार्ड परचेज कर सकते हैं। 
Online sim card kaise khride


और आप अपने नंबर को पोर्ट भी करा सकते हैं और खास बात यह है कि आप से कोई भी डिलीवरी चार्ज नही  लिया जाएगा ।  और ना ही आपसे कोई सिम का चार्ज ले जाएगा आप जो भी प्लान पर परचेज करेंगे आपको सिर्फ उसी के पैसे देने होंगे। 


और 2 घंटे के अंदर अंदर Sim Card   आपके घर पर आपके एड्रेस पर डिलीवर कर दिया जाएगा। तो online Sim kaise Order करना है चलिए मैं आपको प्रैक्टिकली दिखा देता हूं। 


Online Sim card कैसे खरीदे । jio, Airtel, vodafone, Bsnl, Idea 


सबसे पहले आपने किसी भी browser में Type करें । 10digi.com Google में  सबसे पहला रिजल्ट जो आपको मिलेगा आप इस पर क्लिक करेंगे । 


सबसे पहले आप सिटी चूस कर लेंगे क्योंकि अभी यह लिमिटेड सिटीज में ही डिलीवरी दे रहे हैं। जैसे में:- दिल्ली मुंबई पुणे बेंगलुरु गुड़गांव नोएडा गाजियाबाद और फरीदाबाद । 


अगर आप इनमें से किसी भी शहर में रहते हैं तो आप सिर्फ 2 घंटे के अंदर अंदर अपने एड्रेस पर सिम कार्ड मंगा सकते हैं ।

 यहां पर online Sim Buy   करना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको अपनी country select करना है । 

अब आपको  यहां पर डिसाइड करना है कि आप प्रीपेड सिम कार्ड लेना चाहते हैं या postpaid लेना चाहते है ।  या आप अपने नंबर को पोर्ट कराना चाहते हैं या फिर आप एक फैंसी नंबर लेना चाहते हैं। जैसे में आपको एक  प्रीपेड सिम कार्ड चाहिए तो आपको prepaid  पर  क्लिक करेंगे। 


 Selet करने के बाद आप कौन सा सिम कार्ड लेना  चाहते हैं यहां पर jio , Airtel , Vodafone , Idea, ओर Bsnl  sim अवेलेबल है
Sim select करने के बाद आपके सामने उस सिम की सभी  palan आपको दिखाई देगा आपको जो भी palan अच्छा लगता हैं उसके ठीक सामने Buy Now पर क्लिक करें । 
उसके बाद आपको आपको कुछ detail मागि जाएगी । जिसे में Full Name , full address , mobile Number , Email address , 

मोबाइल नम्बर डालने के बाद send OTP पर click करना है उसके बाद आपके number पर एक OTPआएगा उसको submit करना हैं । 

OTP verification करने के बाद आपके सामने 2 Option ओर एक आपको date select करना हैं । किस समय आपने Sim का KYC करना चाहते है और दूसरा किस document में Kyc करना चाहते है 
सभी चीज सही - सही भरने के बाद आपको अब आपको Order पर click करें ।


Order now पर click करने के आपका order ले लिया जाएगा । इसी तरह अगर आप Postpaid sim buy करना चाहते है । तो आप buy postpaid पर क्लिक करके सिम खरीद सकते है । prepaid or postpaid दिनों सिम buy करने की process बिल्कुल सेम है । 

Online Sim card Order करने के बाद आपको address पर  2 घंटे के बाद सिम delivery कर देगा ओर उसी वक्त आपका sim की KYC भी कर लेगा । 

VIP number kaise Banaye 

इसी तरह से अगर आप fancy number buy करना कहते तो यहाँ पर fancy number पर click करना है । 


इसमे आप अपना कोई लकी number या आपको जो नम्ब पसंद हो उसके 5 digit number यहा पर डाल कर search करेंगे तो यहाँ पर बहुत सारा number दिखाई देगा इसमे आपको जो पसंद आता है उसे आप buy कर सकते हैं । 


इसके अलावा इस वेबसाइट पर काफी सारी ऐसे सीरीज मिलती है जो आप खुद से देख सकते है 

So i  Hope की इस पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा अगर आपको पोस्ट  पसंद आया है तो लाइक करिए अपने फ्रेंड के साथ शेयर करिए और अगर आपके मन में कोई सवाल  है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। 

2 comments:
Write comment