Sunday, March 22, 2020

PayPal account kaise Banaye – पूरी जानकारी

By:   Last Updated: in: ,

दोस्तों, आज का इस पोस्ट में सीखेंगे । की PayPal account Kaise Banaye , ओर PayPal क्या हैं ,  PayPal की  आवश्कता हमे कब पड़ती हैं । इसकी पूरी जानकारी इस Article में मिलने वाला हैं । 


PayPal Kya Hai ? What Is PayPal 


PayPal online payment  send  या received करने की वेबसाइट है जिससे लाखो लोग रोज करोड़ों  रुपए रोजना ऑनलाइन Transfer  करने के लिए इस्तेमाल  करते है। PayPal  190 देशो में है और ये 1998 से चल रही है और ये ऑनलाइन बिज़नेस के लिए बिल्कुल सही है।
PayPal account kaise banaye

अगर आप ऑनलाइन कुछ बिज़नेस करते है या पर किसी ऑनलाइन बिज़नेस से पैसे कमा रहे है तो आपके लिए Paypal account होना बहुत जरुरी है, कियोंकि ज्यादातर online website payment   के लिए PayPal का इस्त्माल करती है।

तो फिर आइये जानते है की PayPal की वेबसाइट पर account कैसे बनाते है और PayPal account बनाने जे लिए किन- किन  चीजो की जरुरत पड़ती है। 

PayPal से समन्धित ओर भी जानकारी लेने लिए ये पोस्ट जरूर देखें । PayPal Account क्या है 

PayPal account बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए 


PayPal पर Account बनाने के लिए 6 चीजों की जरूरत पड़ती है । 

1. Email ID
2. Bank Account
3. PAN Card
4. Dabit/Credit Card
5. Aapka Address
6. Mobile Number
  • Email :- account बनाने  के लिए आपके पास एक  email address होना भी जरुरी है। PayPal में email account  आपके PayPal अकाउंट नंबर का काम करता है।
  • Bank account : - PayPal से payment  received करने के लिए आपके पास एक बैंक खाता होना जरुरी है।
  • Pan card :- आपको pan card की जरुरत भी पड़ती है। और आपका pan  नंबर बैंक के साथ attach होना जरुरी है।
  • Debit card/ Credit card :- इस Account को बनाने के लिए हमे Debit या credit card की भी आवश्कता होती है । 
  • Aapka address :- PayPal account बनाने के लिए हमे आपनी Address को PayPal create करते वक़्त Add करना होता है । 
  • Mobile number :- एक मोबाइल नंम्बर भी चाहिए PayPal account को Verify करने के लिए । 


PayPal Par Account Kaise Banaye 


PayPal पर Account बनाना बहुत आसान है बस आपको ऊपर जो में आपको बताया है वो आपके पास होना चाहिए । तो चलिए जानते है PayPal account create in Hindi 

Step :1 सबसे पहले PayPal के Official website www.paypal.com पर जाना हैं । 


जाने के बाद Sign Up  पर Click करना हैं । 

Step : 2 अब आपके सामने 2 option दिखाई देंगे । 


आप इसमे किसी एक पर selectकरें । ओर Next पर click करें । 

Step : 3 next पर click करने के बाद अब दूसरा पेज Open होगा । 
  1. Email id or Password डाल कर Next पर click करें । 


Step :4 अब आपके सामने एक Page Open होगा जिसमें आपको from fill करना है । 

  1. County select करें
  2. Fast name भरे। 
  3. Last Name 
  4. Address line 1 आपनी पता भरे। 
  5. Address line 2 में वही add कर सकते है ।
  6. Town / city भरे। 
  7. State select करें । 
  8. State का pin code number डालें । 
  9. Mobile number Add करें । 
  10. Activate on touch करें 
  11. By clicking the button below पर टिक करें । 
  12. Agree and create Account पर click करें । 

Step : 4 अब आपको Debit card या credit card की details भरनी होगी इस option में । 



  1. सबसे ऊपर आपना debit card को सीरियल number डाले 
  2. Card type में कोन सी card है वो select करें । 
  3. Expiration date डाले। 
  4. Security code में Cvv number डाले । 
  5. Last में links Card पर click करें । 
Step : 5 अब आपमे मोबाइल पर एक OTP आएगा । 

OTP डाल कर Submit करें । 


Step : 6  अगला Page में आपको Bank account , Pan card , links करना होगा । 

उम्मीद है आपका PayPal account  बनकर तैयार हो गया होगा। या फिर कोई पेशानी आ रही हो PayPal account बनाने  में तो कमेंट करके पूछ सकते है, हमें आपकी मदद करने में खुसे होगी।

Paypal account me Bank account verify kaise kare


PayPal में bank account को verify  करने की process  है वो थोड़ी अलग है, कियोंकि  इसमें हमें PayPal  से कुछ पैसे आते है पॉइंट्स में वो चेक करके PayPal account  में डालना होता है जब हमारा बैंक अकाउंट PayPal  में verify  होता है।

Bank account PayPal में verify  करने के लिए पहले  आप अपनी बैंक की details  अपने PayPal account में डाले, उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में कुछ पैसे आएगा । (0.123 रुपया) जितने भी पैसे आये point  मे।। आपको वो चेक करके PayPal account  में डालना है फिर आपका बैंक अकाउंट PayPal  में verify  हो जाएगा ।

Paypal Account Kaise Banaye Puri Jankari Hindi Main Video




उम्मीद करते है इस पोस्ट के माध्यम से आपको समझ आ गया  होगा PayPal kya hai   और PayPal account kaise banaye फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताए।

इस ब्लॉग पर हम ऐसी जानकारी शेयर करते रहते है। लेटेस्ट जानकारी के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे। 


2 comments:
Write comment