Saturday, March 14, 2020

Long Tail keyword kya hai – full information

By:   Last Updated: in: ,

हेल्लो फ़्रेंड्स , क्या आप एक ब्लॉगर हैं और आप ये जानना चाहते हैं कि  Long tail Keyword kya hai , long tail keywords kaise use kare , आपने ब्लॉग/ वेबसाइट में फ़्रेंड्स आप तो ये जानते ही होंगे । पोस्ट लिखने से पहले keywords Research करना होता है आपना पोस्ट Rank कराने के लिए । 
Long tail keywords kya hai

Keywords बहुत तरह  के होते है। लेकिन long tail keyword  ब्लॉग पोस्ट के लिए सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल होते है।

So इस पोस्ट पर मैं आपको लांग टेल कीवर्ड्स के बारे में बताऊगा की Long tail keywords kya hai, ओर  ब्लॉग पोस्ट पर क्यों इसे Use करना जरूरी है। 

Long Tail Keywords Kya Hai

Long tail keyword क्या है इसे समझना बहुत आसान हैं   ब्लॉग पोस्ट के कीवर्ड्स 1 या 2 keyword में भी हो सकते है। जिससे हम short tail keyword कहते हैं । लेकिन जिन कीवर्ड्स में 3 और 4 से ज्यादा keywords होते है उन्हें long tail keyword कहते है।

जैसा कि  मान लो आप एक पोस्ट लिख रहे हो ‘make Money online , तो इसमें short tail keyword “make money” होगा। और इस पर आपको पोस्ट लिख कर top रैंकिंग करना और आपकी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना बहुत ही मुश्किल होगा।


But अगर आप Long tail keywords को use करते हो यानी  make money online In Hindi , online paisa kaise kamaye ,  इस world को अपने ब्लॉग पोस्ट की कीवर्ड में रखेंगे तो ऐसे कीवर्ड से आपके ब्लॉग की organic traffic  भी बढ़ेगी और आपकी ब्लॉग की रैंक भी high होगी। ओर पोस्ट को top पर आने की सम्भावना ज्यादा होगी । 

Because ऐसे कीवर्ड पर competition बहुत ही कम होती है। और Long tail keywords से आप बहुत ही फस्ट अपनी साइट रैंकिंग और visitors increase कर सकते हो

Long tail keyword search  करने के बहुत से Tools है। और लांग टेल कीवर्ड की बहुत से फायदे है।
So अपनी हर ब्लॉग पोस्ट पर Long tail keywords use करे। इससे easily search Results पर आपकी ब्लॉग पोस्ट को बढ़िया पोजीशन मिलेगी।

Finally अब आप समझ गए होंगे की Long tail keywords kya hai ? But अगर आपकी कोई भी सवाल हो इस पोस्ट के related आप निचे कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हो। मुझे खोशी होगी आपकी हेल्प करने मे।
साथ ही अगर आपको ये जानकारी अच्छी और हेल्पफुल लगी तो इसे सोशल साइट पर शेयर करना मत भूल।


5 comments:
Write comment