Hello नमस्कार दोस्तों , आज के इस पोस्ट में बता करने जा रहा हूं । कि Vodafone sim me Talktime , Internet Loan kaise le , इसकी पूरी जानकारी तो चलिए सुरु करते है और जानते है Vodafone में Loan कैसे ले सकते है ।
आज के दुनिया ऐसा हो चुका है कि बिना internet ओर calling के सिवा नही रह सकता है । और ये भी जानते ही है आजकल unlimited सेवा की दुनिया है और इस दुनिया मे हम मज़ा नही ले पाते है तो कभी नही ले सकते हैं ।
लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है जब हमारा कोई important काम होता है और उसी वक़्त internet data या calling pack खत्म हो जाता है और हमारे पास Recharge करने की पैसा नहीं है या फिर रात को हमारा pack खत्म हो जाये तो इस इस्थिति में आप Lon ले कर important काम कर सकते हैं ।
Vodafone me loan Kaise Le
हर Telecom companies का एक USSD होता है जिसके जरिए से हम आसानी किसी भी तरह का lon ले सकते हैं । लेकिन मुझे माफ करना में सिर्फ Vodafone सिम में लोन लेने की जानकारी शेयर करने जा रहा हूं ।
अगर आपका किसी दूसरा सिम है तो आप हमें Comment करके पूछ सकते हैं । ओर में बहुत जल्द ही सभी सिम के Ussd code ले कर आएंगे ।
Vodafone me Data Loan Kaise le
इस लोन को लेने के लिए आपके सिम 3 month पुराना होना चाहिए । और आपके सिम में पहले से कोई लोन बकाया नही रहना चाहिए । आप 2 तरीके से लोन ले सकते हैं । एक ussd code की मदद से ओर दूसरा sms के थिरू से आज में दोनों तरीके से बताउँग
USSd Code se Vodafone me loan kaise le
Vodafone internet data Loan लेना बहुत आसान है बस आपको में steps follow करना हैं ।
1.सबसे आप अपने मोबाइल की keypad में जाएं।
2.*130*4# डायल करे।
3.अब आपको internet Credit के option को select करें।
अब कुछ ही मिनट में आपके मोबाइल पर data lon मिल जाएगा ।
SMS से Vodafone Internet data Credit कैसे प्राप्त करें?
अब में आपको बताता हूं कि sms के जरिए कैसे लोन ले सकते हैं । इसके लिए आपने मोबाइल से एक sms करना होगा customer care के पास
1.Sms में type करें ( “ICREDIT” और भेजे 144 पर
इसके बाद कुछ ही मिनट में आपके मोबाइल पर एक Sms आएगा जिसमे आपको 30mb डेटा प्राप्त हो जाएगा ।
Vodafone Talk time Credit & Data Loan ka tarika
Vodafone me Talktime loan लेना बहुत आसान है बस आपको कुछ Step follow करना हैं ।
Vodafone me loan lena ka Ussd Code
Vodafone में आप 1241 Number Dial करके भी 10₹ का Emergency Talktime Loan ले सकते है लेकिन ध्यान रहे की Loan लेने के लिए आपका Vodafone Number 3 महीने पुराना होना चाहिए।
अगर आपको इस number से लोन नही मिलता है तो आप दूसरा step follow कर सकते है ।
Sms से Loan लेने के लिए अपने फ़ोन के Message Box में “Credit” Type करे और उसे 144 Number पर भेज दे जिससे आपके Vodafone नंबर पर 10₹ का Talktime Loan भेज दिया जाता है और जब भी कभी आप अपने नंबर पर Recharge करेंगे तो आपके Account से ब्याज सहित 12₹ काट लिए जाते है।
Conclusion:
फ़्रेंड्स ये थी Vodafone me loan लेने की process अगर आपको इस पोस्ट अच्छा लगा या बुरा लगा ये हमे comment box में बताए ।
अगर आपको सिम के Related ओर भी कुछ जानकारी चाहिए तो आप हमें बता सकते हैं ।
3 comments:
Write comment