How to Create UpWork Freelancing Account and Make Money Online in Hindi हेल्लो फ़्रेंड्स क्या आप फ्रीलांसिंग साइट अपवर्क पर ऑफ़लाइन काम करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं अगर आपका सवाल सही है तो आप हमारे साथ बने रहे आज में आपको Upwork kya Hai, WpWork par account kaise banaye और इसकी जानकारी को Z शेयर करने जा रहा है।
Upwork kya hai
Upwork kya hai अब ये बात करते हैं? Upwork basically एक Freelancing site है जो freelancing sites में नम्बर one कि site है Upwork आपको remotely काम करने का मौका देती है जिसपे आप घर बैठे ऑनलाइन किसी भी टाइप का वर्क या Job कर सकते हो।
आप 24/7 कभी भी कम कर सकते हो कोई टाइम कि लिमिट नही है आप जितना चाहो उतना काम कर सकते हो कोई आपका बॉस नही होता है डायरेक्ट आपको client से काम लेना होता है और डायरेक्ट client को sumbit करना होता है।
वो आपको pay करता है जिसमे से 20% upwork अपनी फीस काट लेता है। ये बहुत अच्छी site है घर बैठे ऑनलाइन जॉब करने के लिए upwork से आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास कोई स्किल्स है तो आप जरूर try करें हम अभी बताएंगे कैसे आपको काम मिलता है details से आप पोस्ट को पूरा पढ़ें आपको सब समझ आ जाएगा।
सबसे पहले आपको Upwork से पैसे कमाने के लिए upwork पर Account बनाना होगा। तो चलिए आपको बताते है की Upwork पर Signup Kaise Kare आप नीचे दी गई Steps को Follow करे।
Upwork Kam kaise karta hai (Upwork कैसे काम करता है)
आप सब जानते ही होंगे जब इंटरनेट नहीं था तो उस वक़्त से सारा काम ऑफिस किया था लेकिन अब सारे काम ऑफलाइन हो चुके हैं ये जो जितने भी बड़ी कंपनी हैं ये सब फ्रीलांसर साइट पर अपना सारा काम डालते हैं और उस काम जो व्यक्ति करता है। उसको पैसे दिए जाते है।
अगर आपका भी कोई काम जो आप नही कर रहे है या आपके पास समय कम है तो आप UPwork साइट पर अपलोड करके दूसरे से काम करवा सकते है ओर उपवर्क आपको काम करके दे देगा इसके लिए आपको UpWork के टीम से आपसे कुछ चार्ज किया जाएगा । मतलब आपके काम के हिसाब से पैसा देना होगा जो उस काम को करता है ।
UpWork par Account kaise banaye
दोस्तों ऊपर बताए गए जानकारी आप समझ गए होंगे कि UpWork क्या है ओर उपवर्क काम कैसे करता है अब में आपको Upwork par Account Kaise banate hai . इसकी जानकारी शेयर करता है ।
फ़्रेंड्स उपवर्क पर आपना profile create करना बहुत simple है बस आपको मेरे दिए गए स्टेप को ध्यान से देखे और समझे उपवर्क पर अककूट कैसे बनाये स्टेप बाई स्टेप In हिंदी ।
Step : सबसे पहले Www. UpWork.com की साइट पर जाएं और SignUp पर click करें ।
Step :2 signUp पर क्लीक करने के बाद आपके सामने next page open होगा इसमे आपना fast Name , Last Name , ओर Email address sumit करना है उसके बाद Get started पर click करे ।
Step : 3 Get started पर क्लीक करने के बाद फिर से एक दूसरा page open होगा । जिसमे आपको profile complete करना होगा ।
- आपना country select करें
- Password डाले ।
- Work As a freelancer select करें ।
- Username डाले ।
- Same captcha select करें ।
- Yes send me genuinely and (terms and condition) पर टिक करें
- Next पर click करें ।
Step : 4 अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा जो आप नीचे की image में देख रहे है जिसमे लिखा होगा Verify your email address to access all of upwork.
अब जो Upwork पर Account बनाते समय जो email address डाला था उस email में Login करें ओर donotreply@upwork.com mail को open करे ओर sign up verification link पर click करे ।
जब आप यह सारे option complete कर लेते है उसके बाद आपना profile complete करने को बोला जाएगा । आपका जो skills है उसी के हिसाब से profile भरे । उसके बाद अपना UpWork पर Account बन कर तैयार है
UPwork Se paisa kaise kamaye ?
अब बात होती है उपवर्क से पैसा कैसे कमाये UpWork से पैसा कमाने के लिए आपको पास किसी चीज की Expert होनी चाहिए । यानिकि जो आप जानते है उसके बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए । उसके बाद ही Freelancing site Up work से पैसा कमा सकते है आप in topic को choose कर सकते है
- Web, mobile and software development
- Engineering and Architecture
- Transition
- Legal
- IT and NetworkingDesign and CreativeA
- Admin SupportD
- Data Science and Analytics
- Writing
- Customer Service
- Sales and Marketing
- लेखांकन और परामर्श
आप टॉपिक पर काम कर सकतें है। उसकी बारी आपको पैसे देगी कितना पैसा दिया जाएगा। यह आपके वर्क के ऊपर काम करता है आपने आपने प्रतिभा के हिसाब से कीमत का चयन कर सकते है।
आपको अपवर्क पर खाता बना कर प्रोफ़ाइल पूरा करना है, उसके बाद आपको जो काम आता है, जो काम करके उसे देना है ओर जो आप काम करेंगे वे पैसे आपके बैंक अककूट में मिलेंगे।
मुझे आशा है कि आपको ये जानकारी आपको पसंद आएगी इगी हिगी अगर आप अपवोक खाता बनाने या प्रोफ़ाइल पूरा करने में कोई दिकत आ रही है तो टिप्पणी में बताए।
No comments:
Write comment