Sunday, March 19, 2023

Mobile Se Online Recharge कैसे करें: रिचार्ज करने के आसान तरीका 2023

By:   Last Updated: in: ,

नमस्कार दोस्तों. आज के इस पोस्ट में हम जानेगें mobile se Online Recharge kaise kare (कैसे करें ) या ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ओर online Recharge karne के फायदे.फ़्रेंड्स आज के टाइम में हर किसी के पास एक smartphone होती है और उस फोन में एक या दो सिम जरूर लगा होता है ओर सिम में Internet , Sms , Calling , game , इत्यादि की सुविधाएं दिए जाते हैं ओर इस सुविधा की आनंद लेने के लिए हमे मोबाइल रिचार्ज करना पड़ता है । 
Mobile recharge image

आज से कुछ साल पहले मोबाइल की संख्या बहुत कम थी ओर Mobile Recharge करने की सुविधा भी नहीं थी खास कर छोटे- छोटे गांव में ओर जब कही बहार Mobile recharge करने जाते थे तो उस दुकान में लाइन लगना पड़ता था तब जाके हमारी mobile Recharge होती थी  लेकिन आज देखो घर बैठे online mobile Recharge कर सकते हैं वो भी 2 मिनट के अंदर किसी भी mobile Recharge कर सकतें हैं ।


Online Recharge से आप Mobile recharge , DTH Recharge , Bill Payment, money Transfer , इत्यादि का लाभ उठा सकते हैं लेकिन आज में आपको बताउँग ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें सिर्फ 2 मिनट में तो चलिए जानते है Mobile Se online Recharge कैसे करते हैं 

फ़्रेंड्स इंटरनेट पर आपको बहुत सारे website / apps मिल जाएगा जहा से  आप online Mobile Recharge कर सकते है । चाहें आपको कोई सा Sim हो जैसे – Jio , idea, Vodafone, Airtel , Bsnl , इत्यादि का Mobile Recharge कर सकतें हैं । इसके साथ – साथ Postpaid का भी Recharge कर सकते है आज में आपको Paytm Mobile Recharge कैसे करें इसकी जानकारी शेयर करूँगा । अगर आप इन तीनो के अलावा किसी ओर Apps से Mobile recharge करना चाहते हैं तो आप दूसरी Apps भी यूज़ कर सकते है लगभग सभी का Process सेम है कुछ difference हो सकता है लेकिन सबका Option सेम हैं ।



Online Mobile Recharge करने के लिए आपके pass  क्या होना चाहिए ? 



  1. Mobile Recharge की Apps 
  2. ATM ( एटीएम ) Card या Internet Banking 
  3. Mobile Number ( जिस पर Recharge करना है )
  4. Mobile Phone ( जिसमे इंटरनेट कनेक्शन हो )

Online Mobile Recharge करने के फायदे 


1.सबसे पहले आपका समय बचेगा ओर कही जाने की जरूरत नही है घर पर बैठे Online mobile Recharge कर सकते है ।

2.ऑनलाइन रिचार्ज करने पर आपको कुछ Offer Provide करेगा जिस Apps से मोबाइल रिचार्ज कर रहे हैं । 
3.Coupon code हर Company Apps को कहना है कि अगर हमारे वेबसाइट या अप्प्स से कोई मोबाइल रिचार्ज करते है तो उसे cash back दिया जाएगा । 

Online Mobile Recharge करने  का mobile Apps 


ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने 2 तरीके है एक वेबसाइट से ओर दूसरी Mobile Apps दोनों का से Process हैं

Paytm से online Recharge kaise kare ( कैसे करें ) 


 paytm Apps से पहले हम सिर्फ mobile Recharge कर पाते थे । लेकिन अब इसके साथ – साथ बहुत कुछ कर सकते है जैसे – online shopping , mobile Recharge , DtH Recharge , Money Transfer , Bill payment इत्यादि यह काम Paytm Apps से कर सकते है । इसके लिए आपके पास paytm पर Acount होना चाहिए ओर उस Acount में KYC Complete होना जरूरी हैं । Paytm पर Account कैसे बनाएं ओर Paytm में  KYC कैसे इसकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगा । 


तो चलिए अब जानते है paytm से मोबाइल रिचार्ज कैसे किया जाता है । 

Step : 1 

  1. सबसे पहले paytm Apps को Login करें । 
  2. अब Mobile Prepaid  की Option पर जाएं ।
  3. अब आपना सिम select करें prepaid /.                            postpaid जो भी है । 
  4. अब mobile number डालें ।
  5. अब proceed पर click करें । 
Mobile Recharge option


Step : 2


  1. Amount डाले ( जितना का रिचार्ज करना है )
  2. अब Proceed To Recharge पर click करे ।
  3. अब Proceed To Pay पर Click करे ।

अब आपके सामने 5 Option दिखाई देगा Paytm wallet , Paytm payment , Debit Card , Net Banking , Credit card ,  इसमे आपको जो अच्छा  लगे उससे payment कर सकते हैं। में आपको Debit card से सीखूंगा  कियोंकि मेरा Other wallet में पैसा नहीं है ।
Select option to pay


  1. Enter your Debit card में आपना Debit Card number डाले । 
  2. MM/YY में आपना expire date enter करे ।
  3. Cvv number आपको ATM के पीछे side मिल जाएगा ।
  4.  अब pay securely पर click करें ।

अब आपके मोबिल नम्बर पर एक sms आएगा । उस OTP को डाल कर submit करें आपको मोबाइल रिचार्ज successful हो जाएगा। 

Verification otp

इसी प्रकार हम online Mobile Recharge Google Pay , ओर PhonePe से कर सकतें है फिर भी में बता देता हूँ । 


आप इस तरह घर बैठे mobile से online Recharge ओर DTH Recharge कर सकते है. फ़्रेंड्स में आपको Paytm se online Recharge कैसे करे इसकी जानकारी शेयर किया हूँ । आप Phone Pe , Google Pay से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करना है तो आप नीचे की लिंक को Follow करें। 


Conclusion:


आज इस पोस्ट की मदद से आपने जाना कि mobile se online Recharge कैसे करें मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आये होंगे । अगर आपने इस पोस्ट से कुछ सीखा या कोई Problem हो तो comment में मुझे बताएं । 

2 comments:
Write comment