Wednesday, October 23, 2019

Blogger की Post में दूसरी पोस्ट के Link (URL) कैसे add करें – पूरी जानकारी

By:   Last Updated: in: ,

आज हम आपको blogger post में link add करना सीखूंगा । Blog बनाने के बाद हम उसमे 10 से 10 post publish करते है जब हमे ब्लॉगिंग की ज्यादा नॉलेज नही रहता है तो हमे पता नही होता की पहले पोस्ट का लिंक इस पोस्ट में Add कैसे करें । आज में आपको दूसरी पोस्ट की URL इस पोस्ट में कैसे add करे विस्तार से बताउँग । 
Blogger post me dusri post ke link kaise add kare


Blog post में दूसरी पोस्ट की [Internal ) link add करने के फायदे 


Blog post में दूसरी पोस्ट के Link add करने से हमारी Visitor को दूसरी पोस्ट पर जाने में आसानी होती है और इससे उस पोस्ट की traffic increase होती हैं ओर साथी ही दूसरी पोस्ट मिलने की वजह से visitor हमारी साइट पर ज्यादा समय तक रहती है । इससे हमारे फायदे ही फायदा है एक हमारे वेबसाइट की ट्रैफिक पढ़ती है और visitor को दूसरी साइट पर जाने का मौका मिलता है । 

Blogger post में दूसरी पोस्ट के URL कैसे add करें 
ब्लॉग पोस्ट में दूसरे post के Link Add करना बहुत आसान है बस आपको नीचे की step फॉलो करना है जो में आपको शेयर कर रहा हूं । 

Step :1 

  1. सबसे पहले ब्लॉगर के dashboard में जाएं । 
  2. अब new post लिखने के option पर जाएं। 
  3. अब आप पोस्ट के अंदर जिस जगह में Link Add करना चाहते है वहां एक बार Click करें 
  4. उसके बाद link पर Click करें 

Link

Step : 2 अब एक new page open होगा उसमे आपको दूसरी पोस्ट का link डालना है जैसा कि आप image में देख रहा है 
Link edit

  1. Text To Display : इस Text में आप वो डाले जो दुसरो पोस्ट का Link Text  display में इस पोस्ट show करना चाहते हैं 
  2. Link to: To what URL shoud this link go? इस box में आपको Link Add करना है जो दूसरे पोस्ट का Link है 
  3. Web address: यह Option automatic select किया  हुआ रहता है आप इसे Web Address पर टिक रहने दे।
  4. Emial address:  लिंक के साथ – साथ email address Add करना चाहते है Add करें ।
  5. Test this link: इस पर Click करके आप पता लगा सकते है कि आपका लिंक काम कर रहा है क्या नहीं आप इसे जरूर check करें । 
  6. Open this link in a new window: अगर आप चाहते हो जब कोई इस link पर click करें और वह दूसरे पेज पर चले जाएं तो आप इसे टिक करें ।
  7. Add 'rel=nofollow' attribute: अगर आप इस लिंक को Google में नही दिखना चाहते है मतलब गूगल इसे Index न करे तो आप Nofollow पर टिक करें ।
  8. लास्ट पॉइंट में आप Ok पर क्लीक करे ।

फ़्रेंड्स ये था Blogger की Post में दूसरी पोस्ट के Link (URL) कैसे add करें यह जानकारी आपको कैसा लगा आप Comment में बताएं । ओर हो सके तो आपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट शेयर करे । 

1 comment:
Write comment