Tuesday, March 2, 2021

Internet Data Share ( Transfer ) Kaise kare Airtel , Idea Jio - Hindi me Helps

By:   Last Updated:

Hello नमस्कार दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में बता करूँगा कैसे हम अपना  Internet data transfer कर सकतें है  यानिक mobile data Transfer कैसे करें । 



एक sim से  दूसरे sim पर internet data कैसे Share ,transfer करें , 

1.Airtel to Airtel internet data transfer

2. Idea to Idea Internet data transfer 


तो चलिए आज हम जानते है की कैसे हम एक सिम से दूसरे सिम पर data share कर सकतें है । 

कभी कभी हम दोस्तो या family members  को data share करना बहूत जरूरी पड़ जाती है कियो की हमारे पास data होता है मगर हमारे दोस्त के पास नही होती है तो ऐसे में हम सोचते है खास में अपना data share कर पता तो कितनी अच्छी होती तो चलिए हम पूरी विस्तार से जानते है कि एक मोबाइल से दूसरे मोबाईल में इंटरनेट डेटा शेयर कैसे करे । 



Internet data share , transfer करना बहुत ही simple है

*************************************
Airtel to Airtel 

Airtel To Airtel data transfer करने चाहते है तो इसके लिए आपने  मोबाइल में एक Number डायल करना हैं जो में आपको बता रहा हूं । 

इसके लिए आपको बस फोन के डायलपैड पर जाना होगा ओर उसके बाद एक विशेष कोड पर कॉल करना होगा. यह कोड अलग-अलग डाटा लिमिट के लिए अलग होगा:

10 MB डाटा ट्रांसफर

डायल करें 
*141*712*11*<दूसरे फोन का नंबर>#
 बस इसके बाद कॉल पर क्लिक करें और आगे स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें.

25 MB डाटा ट्रांसफर

डायल करें 
*141*712*9*<दूसरे फोन का नंबर>#
 बस इसके बाद कॉल पर क्लिक करें और आगे स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें.

60 MB डाटा ट्रांसफर

डायल करें 
*141*712*4*<दूसरे फोन का नंबर>#
 इसके बाद कॉल पर क्लिक करें और आगे स्क्रीन पर दिखाए गए निर्देशों का पालन करें. डाटा ट्रांसफर के दौरान एयरटेल बातौर प्रोसेसिंग फी आपसे 1 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन लेता है. एक दिन में अधिकतम दो बार डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है.


*************************************

Idea to Idea 


Idea to idea  data transfer करने के keyword पे Type करे 

*121*121# calls करें उसके बाद आपको कुछ option दिखाई देगा 

अब अपका 4 option sow होगा उसमे से 1 select करें internet share data पे clik करे

अब अपको कितना data शेयर करना चाहते ही उसका Reply दे Eg 100 mb 

अब Add benefiary show होगा इसमे आपको उस friend का number डालना है जिस number पे आप data share करना चाहतें हो 


Jio का में अगला post में बताउँग आज के लिए इतना ही हैं अगर आपको मेरा post अच्छा लगे तो शेयर करना ना भूले thenks friends ,ओर इस पोस्ट में कुछ समझने में परिसानी हो तो आप comment कर के पूछ सकतें हो 




1 comment:
Write comment